रुड़की

रात भर हुई भारी बारिश से जलभराव के कारण जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, रामपुर चुंगी हुई समुद्र में तब्दील

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। आज रात भर हुई भारी बारिश से नगर का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। नगर के कई इलाकों में भारी जलभराव के साथ ही रामपुर चुंगी समुद्र में तब्दील हो गया।

जिससे भारी वाहनों को भी रामपुर चुंगी से गुजरने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। हजारों की संख्या में अपने-अपने कार्यों के लिए प्रातः से ही घरों से निकले लोग रामपुर चुंगी से नहीं गुजर सके, जिससे उन्हें वापस घर लौटना पड़ा।

शुक्रवार को रात हुई भारी बारिश से जहां नगर के अनेक गली-मोहल्लों में भारी जल भराव गया गया। वहीं रुड़की नगर के अनेक वार्डों में भी जबरदस्त पानी भर गया। पानी की निकासी ने होने से लोगों को आवाजाही में भारी मुस्क्कत उठानी पड़ी। गलियों में पानी भरा होने के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए। रामपुर चुंगी तो मानो समुद्र में तब्दील हो गई।

रामपुर चुंगी पर जलभराव की समस्या काफी जटिल हो गई है और पिछले अनेक वर्षों से बरसात के मौसम में यहां पर कई-कई फीट पानी भर जाता है, इसका मुख्य कारण बड़े नाले का अतिक्रमण तथा बढ़ती आबादी के कारण बनाई गई बड़ी-बड़ी मंजिलें हैं।

पिछले दस-बारह वर्षों से यह समस्या बहुत जटिल हो गई है, इससे पूर्व बरसात का पानी बड़े आसानी नाले से होता हुआ नदी की ओर चला जाता था, किंतु अब अतिक्रमण के चलते यहां पानी के ठहराव से स्थिति बेहद भयंकर हो गई है तथा इस जटिल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि भी मौन साधे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button