लक्सर
झबरेड़ा में अज्ञात बुजुर्ग की हुई शिनाख्त म्रतक 6 वर्ष पूर्व निकला था घर से, जगह-जगह मांगकर कर रहा था जीवनयापन
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। देसी शराब के ठेके के पास शुक्रवार को मिले अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान हरिद्वार की झबरेडा पुलिस की सतर्कता से हो गई। मृतक के पास कोई पहचान पत्र न मिलने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर फोटो सोशल मीडिया और सरहदी जिलों के थानों के ग्रुपों में साझा किए। थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर के ग्रुप में फोटो देखकर मृतक की बहन सोमा और श्याम कुमार हरिद्वार पहुंचे। दोनों ने शव की पहचान ओमपाल निवासी लसेड़ा, मंसूरपुर के रूप में की। परिजनों ने बताया कि ओमपाल करीब छह साल पहले घर छोड़कर बाबा बनकर अलग रहने लगे थे और जगह-जगह मांगकर जीवनयापन कर रहे थे। झबरेडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए परिजनों ने आभार जताया।











