रक्तदान में मिसाल बने लोकेश, हर जरूरतमंद की मदद को रहते हैं तत्पर
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। क्षेत्र के समाजसेवी लोकेश कुमार उर्फ राकेश कुमार ने मानवता की सेवा का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है। वर्ष 2006 से अब तक लगातार रक्तदान करते आ रहे लोकेश हर जरूरतमंद के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। लोकेश का कहना है कि रक्तदान महादान है और यदि हमारे रक्त से किसी को नई जिंदगी मिलती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। चाहे रात का समय हो, दूर का अस्पताल हो या फिर कोई अनजान मरीज—लोकेश बिना किसी हिचकिचाहट के रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। उनकी इस सेवा भावना की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकेश जैसे लोग समाज में उम्मीद की किरण जगाते हैं। उनके इस जज़्बे से प्रेरित होकर अब कई युवा भी रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। समाजसेवियों ने कहा कि यदि हर नागरिक ऐसे कार्यों के लिए आगे आए, तो देश में किसी भी मरीज को रक्त की कमी के कारण अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी।











