निकाय चुनाव में भावी प्रत्याशियों के रूप में अनेक दावेदारों की लंबी कतार
पार्षद पद के लिए साजिद कुरैशी ने समर्थकों की बैठक कर दिखाई अपनी ताकत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट होते ही रुड़की नगर निगम से चुनाव लड़ने के इच्छुक अनेक भावी प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी हलचल तेज कर दी है। राज्य सरकार द्वारा हाई कोर्ट में दिए गए हालफनामे में आगामी दस नवंबर तक चुनाव आचार संहिता लगते ही संभवतः दिसंबर में चुनाव संपन्न कराए जाने की उम्मीद जग गई है। इसी क्रम में अनेक मेयर तथा पार्षदों के भावी प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से जनसंपर्क अभियान तथा प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इमली रोड स्थित आयोजित सभा में पार्षद पद के भावी प्रत्याशी के रूप में साजिद कुरैशी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों की उपस्थिति दर्ज कराते हुए पूरे दमखम से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया। इस सभा में भावी पार्षद प्रत्याशी साजिद कुरैशी ने कहा कि वह पूर्व की भांति जनसेवा को एक पार्षद के रूप में भी क्षेत्रीय लोगों के लिए करना चाहते हैं। उनके वार्ड वासियों ने यदि उन्हें इस बार मौका दिया तो वह उनकी सेवा करने के साथ ही विकास कार्यों को भी चार चांद लगाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे। संचालन करते हुए हाजी तनवीर कुरैशी ने कहा कि इस बार इस वार्ड की जनता ने मन बना लिया है कि वह एक युवा तथा होनहार भावी प्रत्याशी साजिद कुरैशी के रूप में अपना जन-प्रतिनिधि चुनकर नगर निगम भेजेंगे। उन्होंने कहा कि आज वार्ड के प्रत्येक वर्ग के लोगों का समर्थन इन्हें मिल रहा है और निश्चित ही चुनाव में साजिद कुरैशी अपनी जीत दर्ज करेंगे। इस मौके पर मुशर्रफ कुरैशी, शमसुल हसन सैफी, नफीस कुरैशी, राव अशरफ, हाजी महबूब, फिरोज खान, नसीम अहमद पान फरोस, सूफी रशीद, हमजा, आदिल फरीदी, हाजी जुल्फिकार, हबीब कुरैशी, शहजाद खान, मोहम्मद यासीन गायक, इरशाद अहमद, निसार अहमद, हाफिज मोहम्मद इरफान, नदीम पहलवान, फिरोज खान, शाह नजर कुरैशी, वसीम, छोटा और मुन्ना आदि बड़ी तादाद में लोगों ने भावी प्रत्याशी का गर्म जोशी से स्वागत किया।