हरकी पैड़ी पर ‘हरि तनिक देखो हमारी ओर’ भजन का लोकार्पण, मीरा के पदों को दिया नया स्वर
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। प्रसिद्ध भागवताचार्य अवधेश मिश्र द्वारा गाए गए भजन ‘हरि तनिक देखो हमारी ओर’का लोकार्पण बुधवार को हरकी पैड़ी पर भव्य समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भजन संग्रह को मां गंगा के तट पर विमोचित किया गया।
इस भजन संग्रह में मीरा के पदों पर आधारित भजनों को मधुर शैली में प्रस्तुत किया गया है। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने भजन संग्रह की सराहना करते हुए कहा, “मीरा और रसखान की भक्ति स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। उनके पदों पर आधारित यह भजन संग्रह सनातन संस्कृति और भक्ति परंपरा को मजबूत करेगा।
संध्या आरती में भजनों का प्रसारण
महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि संध्या आरती के समय इस भजन संग्रह के गीतों का प्रसारण किया गया। मां गंगा के तट पर इस भजन का विमोचन कर इसे विश्व में प्रसारित करने का आह्वान किया गया।
अवधेश मिश्र की प्रेरणा
भजन के बारे में भागवताचार्य अवधेश मिश्र ने कहा,”यह मीरा का अत्यंत भावपूर्ण पद है। मेरे मन में अचानक विचार आया कि इन पदों को गाना लगभग बंद कर दिया गया है। मैंने ठाना कि मीरा, सूरदास और अन्य कवियों के पदों को गायन शैली में प्रस्तुत किया जाए, ताकि यह लोगों के हृदय तक पहुंचे।”_ उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अन्य पद भी गायकी के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह भजन संग्रह हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को और समृद्ध करेगा और भक्ति संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित, पराग मिश्रा,अंकुर पालीवाल, आयुष ठेकेदार, राकेश मिश्रा, और अवनीश भगत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।











