हरिद्वार

श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा सीताहरण का मंचन देख भावुक हुए श्रद्धालु

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजि. हरिद्वार द्वारा सीताहरण लीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विधायक मदन कौशिक ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने रामलीला के श्रेष्ठ मंचन पर अपनी ओर से सभी कलाकारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उपस्थित अपार श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि रामायण केवल कल्पना नहीं अपितु हमारे संस्कारों का मूलभूत आधार है। उन्होंने रामलीला संस्था के बेहतरीन कार्यों के लिए संस्था के परिवार को बधाई दी।
इस मौके पर सीताहरण लीला का मंचन किया गया जिसे देखकर श्रद्धालु अत्यन्त भावुक हो गये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनोज गर्ग पूर्व मेयर, सुभाष चन्द, अनिरूद्ध भाटी भाजपा पार्षद दल के उपनेता नगर निगम हरिद्वार, एड. सुशील कुमार, एड. संजीव वर्मा, राजवीर कटारिया सनातन परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का संस्था के अध्यक्ष चन्द्रशेखर कुर्ल व सचिव भोला शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंटकर व भगवान श्रीराम नाम का पटका ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। मंच का संचालन राजू मनोचा ने किया। संस्था के सदस्य जोनी अरोड़ा, गौरव त्यागी, सचिन बेदी, सुमित बोरी, मनमोहन मल्होत्रा, समीर शर्मा, आर्यन मनोचा, शिवम वर्मा ने रामलीला मंचन में अपना सहयोग प्रदान किया। रावण के अभिनय में पंचपुरी के बुलन्द आवाज के स्वामी व जीवन्त अभिनय अमित बोरी ने किया। मेघनाथ के अभिनय में श्लोक कुर्ल, अक्षय कुमार के अभिनय में पंकज चौहान, मामा मारीच के अभिनय में अंकित तिवारी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। भगवान श्रीराम के रूप मेें प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण के रूप में नीरज चौहान, माता जानकी सीता के रूप में विकास शर्मा ने अपने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related Articles

Back to top button