लक्सर

नाबालिग बच्चे से दुष्कर्म के आरोपी को हिमाचल प्रदेश से अपने साथ धर लाई लक्सर कोतवाली पुलिस

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। नाबालिग बच्चे से दुष्कर्म कर फरार चल रहे एक आरोपी को लक्सर पुलिस हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जिले से गिरफ्तार कर लक्सर कोतवाली ले आई आरोपी कई महीनों से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। लक्सर पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीती 27 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। वही हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा भी फरार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी वारंटियों की धरपकड़ व प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लक्सर पुलिस को निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली स्तर पर अलग-अलग पुलिस की टीमे गठित की गई। जिस पर गठित लक्सर पुलिस की टीम में शामिल एसआई दीपक चौधरी, एसआई डिम्पल जोशी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व हेड कांस्टेबल रियाज अली द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चे से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जगवीर उर्फ गुड्डु पुत्र रोहला लक्सर के खेडी कला गांव का निवासी हैं। जिसे पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button