
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों सहित एक आरोपी को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले भर में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई कर रहीं हैं। उसी क्रम में लक्सर पुलिस ने नशे के खिलाफ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी अनुज पुत्र असपाल पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ व धीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह मंगलौर कोतवाली के नाथू गढ़ी गांव का निवासी हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने एक आरोपी को 124 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल के साथ गिरफ्तार है। आरोपी सावेज पुत्र तालीम लक्सर के मोहमदपुर कुन्हारी गांव का निवासी हैं लक्सर पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराव में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।