मां बंगलामुखी सिद्ध उपासक आचार्य लोकेश शास्त्री जी महाराज ने किया कार्यालय का उद्घाटन
निर्भीक व जन-सरोकारों की पत्रकारिता करने के लिए किया प्रेरित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि० का शेर कोठी स्थित कार्यालय का उद्घाटन आचार्य लोकेश शास्त्री जी महाराज द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों के अनुरूप ईमानदारी, निष्पक्षता और जन सरोकारों की पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी भूमिका समाज को नई दिशा देना वाली होती है। उन्होंने कहा कि खबरों में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी पत्रकार मिलकर समाज हित में कार्य करें। नए कार्यालय के उद्घाटन पर बोलते हुए अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि संगठन से जुड़े पत्रकारों के लिए एक स्थाई भवन की व्यवस्था की जाए, फिलहाल जो कार्यालय खाया गया है उसमें पत्रकारों को एक साथ बैठकर कार्य करने की सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही क्लब का भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव सलमान मलिक, कोषाध्यक्ष अनवर राणा, सचिन राव शहजाद, निदेशक देशराज पाल, पुनीत रोहिल्ला, विशाल यादव, डॉ० अरशद हुसैन, संदीप चौधरी, सचिन कुमार, फिरोज खान, मनीष ग्रोवर, राहुल सैनी, अनिल सैनी, अनिल पुंडीर, असलम अंसारी, दीक्षा गुप्ता, मोहम्मद आलम, नरेंद्र कुमार, अनिल कश्यप, लियाकत कुरैशी, सोनू कुमार, विशाल शर्मा व संदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।











