पौड़ी

नीलकंठ महादेव मंदिर में लगातार शिव भक्तों की भीड़ से शिवमय हुआ महादेव मंदिर

प्रातः काल से ही नीलकंठ महादेव पर जलाभिषेक करने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। उत्तराखंड श्रावण माह में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन हो रहा है वहीं भव्य कांवड़ मेले में दूर दूर से शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जहां हरिद्वार ऋषिकेश मुख्य मार्गों पर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से व्यवस्था को संभालने में मुस्तैदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं हर वर्ष श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के शुभारंभ से ही नीलकंठ महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखने को मिलती है। जहां इस वर्ष भी देश भर से शिव भक्त नीलकंठ महादेव मंदिर में जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण माह के प्रारम्भ से ही लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। जो कि प्रातः काल से ही शिव भक्त गंगा जल, फल फूल, प्रसाद लेकर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए लाईनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि श्रावण माह में बरसात का मौसम भी बना रहता है उसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था ही है जो पैदल मार्ग से कठिन यात्रा करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर तक पहुंच रहे हैं। वहीं भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस के जवान भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ डटे हुए हैं वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है । नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में पूजा सामग्री की दुकानों पर भी शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वालों पर भोलेनाथ की अपार कृपा होती है। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि नीलकंठ महादेव की कृपा से ही भक्त कठिन यात्रा करते हुए यहां तक पहुंचते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button