हरिद्वार

पत्रकारिता में प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों का कोई सानी नहीं: महंत रविन्द्र पुरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने किया, प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सम्मानित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार में पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकार पत्रकारिता की शान है।इन पत्रकारों की विश्वसनीयता सर्वोपरि है। हरिद्वार में तमाम पत्रकार संगठन कार्य कर रहे हैं। लेकिन प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों का कोई सानी नहीं है। बताते चलें कि हाल में ही संपन्न प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव-2025 में अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महासचिव दीपक मिश्रा सहित नई कार्यकारिणी चुनी गई। इस कड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने शुक्रवार को श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी स्थित कार्यालय में प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी महासचिव दीपक मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को मां मंशा देवी की प्रतिमा, चुनरी भेंटकर सम्मानित किया। महंत रविन्द्र पुरी ने कहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महासचिव दीपक मिश्रा उर्जावान पत्रकार हैं। नीश्चित तौर पर इनके कार्यकाल में प्रेस क्लब, हरिद्वार बुलंदियों को छूएगा। वें ऐसी कामना करते हैं। उन्होंने कहा पत्रकारिता की गरिमा को बरकरार रखने वाले प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकार वास्तव में सम्मान और बधाई के पात्र हैं। क्योंकि एक ओर जहां पत्रकारिता के क्षेत्र में गिरावट आई है। वहीं प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकार पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं। शासन-प्रशासन की नजरों में प्रेस क्लब, हरिद्वार पत्रकारों का विशेष स्थान है। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में एनयूजे आई ईकाई हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, गुलशन नैय्यर, रामचंद्र कन्नोजिया, डॉ रजनीकांत शुक्ला, काशीराम सैनी, अविक्षित रमण, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय आर्य, संदीप शर्मा, सुभाष कपिल, संजय रावल, हिमांशु द्विवेदी, बालकृष्ण शास्त्री, राहुल वर्मा, सुनील पाल, तनवीर अली, सुनील मिश्रा, बृजपाल सिंह, अमित गुप्ता, विकास कुमार झा, मयूर सैनी, संजय चौहान, संजय रावल, एवं लव शर्मा, पुलकित शुक्ला, सुमित यश कल्याण, वासुदेव राजपूत सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।‌

Related Articles

Back to top button