तीर्थ नगरी में धार्मिक संपत्ति और ट्रस्टों की अवैध खरीद फरोख्त बंद हो: महेश गौड़
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले कुछ दिनों में हरिद्वार में धार्मिक संपत्तियां धर्मशाला और आश्रमों की अवैध बिक्री भूमाफियाओं द्वारा अवैध खरीद स्वरूप की जा रही है जिस पर तत्काल जांच कर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चर्चा में आए अमेरिकन आश्रम रानीगली भूपत वाला, मेरठ वाली धर्मशाला, जमन लाल भवन, श्याम भवन ट्रस्ट, कुशावर्त घाट एवं बसंती देवी धर्मशाला प्रमुख है इसके अलावा भी पिछले कुछ वर्षों में हरिद्वार कुंभ नगरी में जो भी संपत्तियों और ट्रस्ट बिना जिला जज की अनुमति के बिके हैं। उन सब की जांच की जानी चाहिए और उनकी रजिस्ट्रियों को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए उन्होंने 15 दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अंदर इन अवैध खरीद फरोख्त की रजिस्ट्री को निरस्त नहीं किया गया तो समिति सिटी में स्टेट कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होगी। मांग करने वालों में समिति के महामंत्री विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, निवास पाण्डेय, अमित शर्मा, रमेश भाई ठाकर, भोला दत्त जोशी, गोपाल प्रधान, संजय त्यागी प्रमुख रहे।











