लक्सर
मंगलौर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
16 नशीले इंजेक्शन व 19 सीरीन्ज के संग आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खबर हरिद्वार के मंगलौर से है जहां मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलौर पुलिस ने नशे के इंजेक्शनौ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 16 नशीले इंजेक्शन सहित 19 सीरीन्ज बरामद की आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। आरोपी तस्कर आमिर मंगलौर के ही मोहल्ला किला का ही निवासी हैं जिसके खिलाफ मंगलौर पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।