हरिद्वार

होमगार्ड विभाग की हेल्प डेस्क ने लौटाई चेहरे की मुस्कान

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरकी पौडी पर जब से होमगार्ड विभाग की ओर से हेल्प डेस्क की स्थापना की। हरिद्वार गंगा स्नान करने आने वालो के लिए वरदान से कम साबित नही हो रहा। ताजा मामला शनिवार का रहा जब पंजाब से गंगा आरती में शामिल होने आये एक परिवार से उनका शोर्य नामक बच्चा बिछड़ गया, जिसकी उम्र लगभग 4- 5 वर्ष थी। बच्चा गुम होने के बाद उसके पापा के पैरो तले जमीन खिसक गयी। बच्चे के परिवार वालो ने काफी तलाश करने के बाद सीसीआर टॉवर से बच्चा खोने की सूचना जारी कराई गयी। जिसे सुनकर हेल्प डेस्क् कर्मचारीयो ने बच्चे की तलाश में जमीन आसमान एक कर दिया। अंततः सफलता तब मिली बच्चा शोर्य पंतदीप पार्किंग से मिल गया। सीसीआर टॉवर से संपर्क करने के उपरांत बच्चे के परिवार वाले होमगार्ड विभाग की हेल्प डेस्क पर आये और बच्चे को उन्हे सौंप दिया। बच्चे को पाकर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहा। शोर्य के पापा विकास ने हेल्प डेस्क् मे सेवा दे रहे और बच्चे को तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो में पूनम, मांगी देवी, अर्जुन, संदीप, मुनेश का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button