हरिद्वार

मुनाफा कमाना शराब तस्कर को पड़ गया भारी, शांतरशाह पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा

न्यू ईयर जश्न के लिए जा रही थी शराब, पांच पेटी देसी शराब बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत शांतरशाह पुलिस चौकी को चेकिंग के दौरान सफलता हाथ लगी है। पांच पेटी देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को शांतरशाह चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, वहीं पतंजलि फ्लाईओवर के पास एक मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो उसमे पांच पेटी देसी शराब बरामद हुई है।

वही इस बाबत पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते आज चेकिंग के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर शांतरशाह के पास एक व्यक्ति रोहित पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम एरवा तहसील भोंगांव जिला मैनपुरी हाली निवासी निकट रामलीला ग्राउंड ज्वालापुर उम्र 22 वर्ष को मोटरसाइकिल विक्की पर टिन के संदूक के अंदर पांच पेटी पिकनिक देसी अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शराब तस्कर से पूछताछ में पता चला की 31 दिसंबर पर हरिद्वार आने वाले पर्यटकों के लिए और अधिक मुनाफा कमाने को लेकर हरिद्वार क्षेत्र में बने होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट में बेचने जा रहा था, जिससे न्यू ईयर पर जश्न मनाया जाए सके। चौकी प्रभारी ने बताया कि शराब तस्कर के खिलाफ एक मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में भी दर्ज है, बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त रोहित उपरोक्त को धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर संबंधित धारों में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल दिनेश चौहान व कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button