हरिद्वार

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए सड़क किनारे स्थित होटल-ढाबों संचालकों को दिए कड़े निर्देश

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार के मंगलौर थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर आगामी कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से सोमवार को मंगलौर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार व थानाध्यक्ष शांति कुमार द्वारा पुलिस टीम गठित कर कावड़ यात्रा के दृष्टिगत निर्देशित किया गया। साथ ही नोटिस तामील कराए गए।

Oplus_16777216
वहीं होटल ढाबों पर स्पष्ट रेट लिस्ट चस्पा और मांस मछली मदिरा के सेवन पर रोक लगाने के निर्देशों के साथ-साथ संचालक के नाम का स्पष्ट साइन बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। वहीं ऑनलाइन पेमेंट हेतु स्कैनर की सुविधा के लिए भी निर्देश कर होटल ढाबों पर रहने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करने और कावड़ मेला के दौरान अपने ढाबों पर कावड़ रखने का स्टैंड बनाने के लिए भी कहा गया है।
Oplus_16777216
वही होटल ढाबा में लगे कैमरे को भी सही दिशा दिखाने के लिए निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई नरेंद्र राठी, कांस्टेबल पुनीत सेमवाल, कांस्टेबल राजेंद्र नेगी, पीआरडी जोगिंदर, पीआरडी सतीश, पीआरडी रविंद्र ओर होमगार्ड कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button