लक्सर
मंगलौर पुलिस ने शान्ति भंग मे पांच व्यक्तियो का किया चालान
पारिवारिक विवाद पहुंचा मंगलौर कोतवाली, कर रहे थे झगडा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पारिवारिक मामला इतना बढ़ गया था कि परिवार के आरिफ, सावेज, साहिल, जफर ओर रिहान निवासी ग्राम पठानपुरा के खिलाफ मंगलौर पुलिस ने शांति भंग में पांच लोगों के चालान किए है। वहीं मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कल (सोमवार) को कस्बा मंगलौर के झगडे मे दो पक्ष एक दूसरे पक्ष पर मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने बताया पारिवारिक विवाद को लेकर एक दूसरे पर व मारपीट पर उतारु थे, जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु आमदा फसाद कर रहे तथा मारपीट व झगड़ा पर उतारू हो रहे थे। उन्होंने बताया पुलिस ने मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से 05 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।