गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से मांगी थी पांच लाख रुपये की फिरौती, चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। दरअसल मंगलौर कोतवाली पर सिद्ध गोपाल नाम के एक व्यक्ति ने बीती 26 अगस्त को उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने व मांग पूरी ना होने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। वही मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने एक पुलिस टीम गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश मंगलौर पुलिस को दिए थे। जिस पर गठित टीम ने अज्ञात व्यक्ति व नंबर की जानकारी जुटाई तो उक्त नम्बर के देहरादून में चलने की बात प्रकाश में आई, जहां पुलिस टीम में प्रकाश में आरोपी मनीष भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से मंगलौर कोतवाली के मोहल्ला सर्वज्ञान, करहरा का निवासी है जो वर्ष 2009 से देहरादून कोतवाली नगर के चुक्खुवाला स्थित एक मकान में रह रहा था और वर्ष 2021 से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने काम में आर्थिक तंगी के चलते अपने ही परिचित जनरल स्टोर संचालक सिद्ध गोपाल मित्तल निवासी मंगलौर से फिरौती मांगने की योजना बनाई, जिसके लिए उसने अपने पास रखे एक नोकिया का मोबाइल फोन व अपनी दुकान पर आए एक ग्राहक की आईडी से बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी के नाम से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर अपने परिचित सिद्ध गोपाल व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किसी काम से जब मंगलौर आया तो उसने उस मोबाइल फोन को रुड़की के बीच में सड़क किनारे फेंक दिया था जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई रफत अली, एसआई बलवीर सिंह, एएसआई जगपाल राम, हेड कांस्टेबल श्याम बाबू, कांस्टेबल शहजाद, कांस्टेबल रविंद्र सहित कांस्टेबल चमन सीआईयू रुड़की आदि मौजूद रहे।