हरिद्वार

मंगलौर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघ करने वाले 27 डीजे संचालकों को हिदायत देते हुए थमाए नोटिस

हरिद्वार जिले में भारी भरकम डीजे वालों की कोई एंट्री नहीं

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा है वहीं इस वर्ष हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में कई बदलाव किए हैं। जिसमें कांवड़ यात्रा में डी जे की कोई एंट्री नहीं होने दी जा रही। जहां हर वर्ष कांवड़ यात्रा में डीजे संचालन से व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न होती थी जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने डी जे का संचालन नहीं होने का फैसला लिया है। वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस की ओर से डीजे स्वामी संचालकों के लिए नियम लागू किए गए हैं जिसमें दो या दो से अधिक डीजे एक साथ नहीं चलाए जाएंगे। वहीं डीजे की ऊंचाई 10 फिट से अधिक नहीं होंगी डीजे स्वामी संचालक एक दूसरे के साथ डीजे कंपटीशन नहीं करेंगे। तथा कांवड़ यात्रा मार्गों पर डी जे को गतिमान रखेंगे। अनावश्यक रूप से यात्रा मार्ग पर डी जे वाहन खड़ा नहीं करेंगे न ही डीजे बजाएंगे। वहीं हरिद्वार पुलिस द्वारा डी जे स्वामी संचालकों को सख़्त हिदायत दी गई है कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर केवल धार्मिक गीतों को ही चलाएंगे। कोई भी डीजे स्वामी संचालक किसी तरह से पैसा लेकर बीच रास्ते में डी जे नहीं बजाएंगे। वही डीजे स्वामी संचालक किसी भी प्रकार का दंगा भड़काने वाले धार्मिक संवाद या जाती है हिंसा वाले व्याख्यान डायलॉग अधिक डीजे पर नहीं बजाएंगे डीजे स्वामी संचालक संबंधित डीजे पर डीजे स्वामी का नाम व मोबाइल नंबर अंकित रखेंगे। वहीं पुलिस द्वारा सभी को नोटिस के माध्यम से भली भांति अवगत कराया गया है कि यदि आपके द्वारा उपरोक्त शर्तों का पालन नहीं किया जाता तो आपका डीजे जब्त कर संबंधित डीजे स्वामी संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंगलौर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघ किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। मंगलौर थाना प्रभारी ने सभी डीजे स्वामी संचालकों से भी अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने में उत्तराखंड पुलिस का सहयोग करें। डीजे संचालकों पर कार्यवाही कर नोटिस देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक अरफात अली, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक भारद्वाज, उप निरीक्षक मनोहर हुसैन, उप निरीक्षक बलवीर डोभाल, उपनिरीक्षक वीर पाल नेगी, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी के साथ ही अर्धसैनिक बल आइटीबीपी, पीएससी पुलिस बल के साथ ही थाना मंगलौर का पुलिस बल शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button