
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सैण्ट मार्क्स एकेडमी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में देर शाम मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा आमों का लुत्फ उठाया। दिल्ली रोड स्थित स्कूल परिसर में अब्दुल मजीद मैमोरियल वेलफेयर एजूकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तथा वरिष्ठ विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी फसल या बागवानी को बढ़ावा देने का भी यह अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम संयोजक एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुंवर जावेद इकबाल ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का इंतजार नगरवासियों को रहता हैं, जिसमें धर्म-जाति आदि से ऊपर उठकर आपसी सौहार्द को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। मैंगो पार्टी में सभी उपस्थितजनों ने कुछ समय के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या को भूल मैंगों पार्टी और चाट-पकौड़ी का पूरा लुत्फ उठाया और विभिन्न किस्मों के आमों का स्वाद चखा।मैंगो पार्टी में विभिन्न किस्मों के आमों को रखा गया था, जिसमें दशहरी, कलमी, लंगडा, मलीहाबादी, रटौल व तोतापरी आदि किस्म के आम शामिल किए गए थे।कार्यक्रम में विधायक भगवानपुर ममता राकेश व झबरेडा विधायक वीरेन्द्र जाती, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, रुड़की महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, कुंवर जियाउद्दीन अहमद, परवेज अहमद, राव आफाक अली, शाहीद खान, मनोज जैन, वीरेन्द्र जैन, सरदार सुरजीत सिंह चंधोक, डॉo रविन्द्र कपू, डॉo चन्द्रशेखर ग्रोवर, कुलदीप त्यागी, अभिषेक चन्द्रा, श्रीगोपाल नारसन, मुकेश मसीह, प्रोफेसर राजेश चन्द्रा, शाह वकार चिश्ती शाहिद बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की।