मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और निंरजनी अखाड़े ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पर शुरू किया लंगर
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की और से ऋषिकुल मैदान स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पर पंजीकरण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन वितरण की शुरूआत की गयी है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, एडीएम केएल शाह, एसडीएम अजय वीर सिंह ने फीता काटकर भोजन वितरण की शुरूआत की। पहले दिन करीब 4 हजार भोजन पैकेट यात्रीयों को वितरित किए गए। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट सेवा कार्यो में हमेशा अपनी भूमिका निभाता है। पंजीकरण केंद्र पर आने वाले यात्रीयों की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी है। प्रतिदिन 11 बजे से शाम तक लंगर लगातार चलाया जाएगा। पंजीकरण के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पहले दिन 4 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि देश विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड के अतिथी हैं। श्रद्धालुओं की सेवा करना सबका दायित्व है। सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार श्रद्धालुओं की सेवा करनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सेवा कार्यो में निरंतर अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना काल में भी सेवा कार्यो में उनका अहम योगदान रहा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर निंरजनी अखाड़े के सहयोग से पंजीकरण कराने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है। गंगा सभा की और से भी सहयेाग का आश्वासन दिया गया है। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजीकरण केंद्र पर 10 कूलर बढ़ाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजीकरण स्लॉट भी बढ़ाकर 4 हजार कर दिए गए हैं।