हरिद्वार

मैेराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

15 सितम्बर को ढडेड़ी मे आयोजित की जा रही प्रतियोगिता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) हरिद्वार। हरिद्वार जिले के ढडेडी क्षेत्र के पंचायत घर से 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मेराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम के संयोजक पंकज शंडीलिय ने बताया की मेराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिता से शरारिक दक्षता को बढ़ाने के साथ साथ इंसान चुस्त दुरस्त रहता है इसलिए इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए, और इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है जो की निशुल्क है रजिस्ट्रेशन के लिये ढडेड़ी यूथ फाउंडेशन से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों मे बाटा गया है जिसमे 1,600 मीटर की दौड़ जिसमे आयु 18 वर्ष, दूसरा वर्ग जिसमे 8,00 मीटर जिसमे आयु 15 से 18 वर्ष, तीसरा वर्ग 2,00 मीटर जिसमे आयु 12 से 15 वर्ष रखी गयी है प्रतियोगिता मे हर वर्ग मे प्रथम पुरस्कार,द्वितीय पुरस्कार,व तृतीय पुरस्कार रखा गया है जिसमे नगद पुरस्कार के साथ साथ ट्रॉफी व मेडल भी प्रदान किये जाएंगे और ये प्रतियोगिता ढडेड़ी औद्योगिक छेत्र विकास सोसाइटी (रजि0) ढडेड़ी यूथ फाउंडेशन (रजी0) वुमेन एमपावरमेंट क्लब ऑफ इंडिया, ग्राम पंचायत ढडेड़ी, रैंकर्स न्यूज़ द्वारा आयोजित की जा रही है कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तोर पर श्रीमती स्वाति गोयल, आभा टेकड़ीवाल,राकेश कुमार गोयल, सुरेश टेकड़ीवाल, मनीष उपाध्याय, ढडेड़ी ग्राम प्रधान विकास सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button