
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान).हरिद्वार। करवा चौथ पर्व पर सुहागिनों ने एक दिन पूर्व ही अपनी अपनी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मेहंदी से लेकर ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं का दिनभर तांता लगा रहा। इस दौरान महिलाओं ने बाजारों में खूब खरीदारी भी की। वहीं, बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे। हर वर्ष करवा चौथ पर्व को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने हेतु सुहागिनें एक दिन पूर्व ही हाथों-पैरों पर मेहंदी व ब्यूटी पार्लरों में जाकर सजती-संवरती हैं। इस दिन मेहंदी वालों व ब्यूटी पार्लरों की भी खूब चांदी कटती है। वहीं, बाजारों में भी सुहागिनों की भीड़ के चलते दुकानदारों के चेहरे खिल उठते हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। वहीं, पिछले दो दिनों से बाजारों में सुहागिनों की भीड़ को देखकर हर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने भी पुख्त इंतजाम किए हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025 यानि आज रखा जा रहा है। इस दिन कार्तिक कृष्ण चतुर्थी सूर्योदय के समय मौजूद रहेगी जिस कारण से करवा चौथ का त्योहार महिलाएं 10 तारीख को मनाएंगी। बता दें ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। करवा चौथ व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है। इस पर्व में का पारण चांद को अर्घ्य देकर किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त क्या रहेगा।