
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में संकुल स्तरीय वैदिक गणित मेला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता निभाई। दीप प्रज्वलन के पावन अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रभात कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिल गोयल, पर्यावरण एवं जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष राकेश भुटियानी, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अजय मलिक, बी.पी.एस महाविद्यालय एटा से डॉ. विकास जोहरी, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, शम्मी कुमार एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह मंचासीन रहे। वहीं अजय सिंह ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को वैदिक गणित जैसी भारतीय ज्ञान परंपरा को अपनाकर गणित को रुचिकर बनाने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विनय सेठी ने बच्चों को जीवन में धैर्य, अनुशासन और निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की प्रश्न मंच की बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग की टीम ने वैदिक गणित प्रश्न मंच में प्रथम प्राप्त किया। गणित पत्रवाचन के बाल वर्ग में आवास विकास ऋषिकेष से खुशाल चोपड़ा ने प्रथम और किशोर एवं तरुण वर्ग में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की के आदित्य सिंह रावत और विधि ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रयोग के बाल वर्ग में अनुभव शर्मा आनंद स्वरूप ने अनमोल रावत आनंद स्वरूप रुड़की ने और तरुण वर्ग में यश अग्रवाल रानीपुर भेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्श के तरुण वर्ग में वंशिका, अंशु, संजना ने प्रथम स्थान, किशोर वर्ग में सूर्यांश, नंदिनी और अस्मित ने प्रथम स्थान और बाल वर्ग में दिव्यंका अंशिका और आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आचार्य पत्र वाचन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के आचार्य अमित पांडे ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।