मायापुर व्यापार मंडल चुनावः दो गुटों में हुई जमकर नोंक-झोंक
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। मायापुर व्यापार मंडल के आज होने वाले चुनाव से एक दिन पूर्व दो गुटों में जमकर नोंक-झोंक हुई बात इतनी बढ़ गयी की लात घूंसे चलने लगे। माहौल बिगड़ता देख व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा। किसी तरह दोनों गुटों के सदस्यों को समझा-बुझाकर भेजा गया। वहीं, मायापुर व्यापार मंडल का चुनाव पूरे शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि हरिद्वार शिवमूर्ति से लेकर तुलसी चौक तक की 100 से ऊपर की दुकानों का एक मायापुर व्यापार मंडल है। जिसके आज यानि गुरूवार को चुनाव होने है। चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष से दो-दो दावेदर मैदान में हैं। वहीं, दो गुटों में व्यापार मंडल बंटा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक गुट बीजेपी तो दूसरा गुट कांग्रेस का है। पिछले कुछ दिनों से व्यापार मंडल में दोनों गुटों के सदस्य अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए व्यापारियों से तालमेल बैठाने की जुगत में हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया का भी भरपूर सहारा लिया जा रहा है। इस बीच एक सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उसका वोट किसी और द्वारा डाले जाने को लेकर मायापुर व्यापार मंडल के संरक्षक और शहर व्यापार मंडल के महामंत्री के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गयी। बताया जा रहा है कि बात इतनी बढ़ गयी कि गली-ग्लौज होते होते नौबत लात-घूंसे तक पहुंच गयी। माहौल बिगड़ता देख व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा। किसी तरह दोनों गुटों के सदस्यों को समझा-बुझाकर भेजा गया। वहीं चुनाव अब पूरे शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है।