चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने किया धुआंधार जनसंपर्क
सचिन गुप्ता ने भी जनता से की धर्मपत्नी को वोट देने की अपील

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने निकाय चुनाव के अंतिम दिन धुआंधार जनसंपर्क करते हुए जादूगर रोड पर डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है। इस दौरान कई जगह पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं दूसरी और मोहल्ला सोत में हुई विशाल चुनावी सभा को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने संबोधित कर मेयर का चुनाव लड़ रही अपनी धर्मपत्नी के लिए वोट मांगे। सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि उन्हें सभी समाज के लोगों का वोट मिल रहा है। उनकी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता एक शिक्षक महिला है, जो नगर निगम को बेहतर ढंग से चलाने में सक्षम साबित हो सकती है, क्योंकि उन्होंने एक परिवार के साथ-साथ उनके होटल व्यवसाय को भी बहुत अच्छी तरीके से संभाल रखा है, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड से भी राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे जहां लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं, वहीं उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जाति, धर्म से ऊपर उठकर नगर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए है। नगर का विकास काफी समय से रुका पड़ा है। महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरलाल शास्त्री तथा हाजी मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि इस बार रुड़की का इतिहास बदलना होगा और यह इतिहास तभी बदलेगा जब यहां की जनता भारी वोटों से पार्टी प्रत्याशी पूजा गुप्ता को विजयश्री दिलाकर नगर निगम भेजेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी के बहकावे में ना आकर एक सभ्य व शिक्षित परिवार की महिला को अपना समर्थन दें।इस अवसर पर सुधीर शांडिल्य, डॉक्टर सईद अहमद, मुशीर अहमद, मास्टर वसीम, शकील सिद्दीकी, अमीर आलम, राजा त्यागी गुलजार अहमद, मोहम्मद तैयब, मुनीर अहमद, जियाउद्दीन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।