रुड़की

मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर लगाया चुनाव में अनियमित्ताओं का आरोप, कहा नगरवासियों की सेवा न करने का रहेगा मलाल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कांग्रेस से मेयर का चुनाव लड़ी पूजा गुप्ता ने नगर के एक होटल में हुई प्रेसवार्ता में अपने मन की बात मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि उनको चुनाव हारने का नहीं, बल्कि जो सपने उन्होंने नगर वासियों की सेवा के लिए अपने मन में संजोए थे उन्हें पूरा न करने का मलाल हमेशा रहेगा। नगर की जो बदतर स्थिति आज बनी हुई है तथा लोगों की बहुत जटिल समस्याएं हैं, उनको पूरा करने का संकल्प लेकर ही वह चुनाव मैदान में उतरी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि मेयर चुनाव में घोर अनियमिताएं की गई तथा निर्दलीय प्रत्याशी की भूमिका भी इस चुनाव में भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य करने वाली रही। पूजा गुप्ता ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में बनी रहेगी तथा नगर वासियों की सेवाएं लगातार जारी रखेंगी। प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र एडवोकेट, कलीम खान, हेमेंद्र चौधरी, उदय जैन, पंकज सोनकर, जहांगीर हुसैन, प्रमोद धारिया, जसविंदर सिंह एडवोकेट, भूषण त्यागी, सुशील कश्यप, सरवर सागर, अजय कुमार, तंजीम अली, मोहम्मद चांद, भानु प्रताप सिंह, मोहम्मद रिजवान, अजय चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button