रुड़की

मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में जनसंपर्क कर मांगे वोट

जल भराव को बताया विकट समस्या, कहा होगा प्राथमिकता से हल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने अपने सैकड़ों साथियों सहित साउथ सिविल लाइन तथा आकाशदीप कॉलोनी आदि में जनसंपर्क कर जीत के लिए वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान उनका लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है, नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं, जल भराव की विकट समस्या ने इन क्षेत्रवासियों का जीना कठिन कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए पूर्व में रहे जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। इन वार्डों की समस्याओं से वह भलीभांति परिचित हैं। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि यहां की जनता एक बार उन्हें अपना आशीर्वाद दे, यदि उन्हें नगर निगम मेयर के पद पर जिम्मेदारी मिलती है, तो वह वार्ड वासियों से वादा करती हैं कि उनके समस्या का हल प्राथमिकता से होगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं बल्कि रुड़की नगर निगम के अनेक क्षेत्र जलभराव की समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्षा के ऋतु में यहां इतना जलभराव हो जाता है कि लोगों की दुकान और मकान ध्वस्त हो जाते हैं। महीना तक जल भराव की समस्या बनी रहती है, जिससे काफी कठिनाई होती है। आवाजाही में बुजुर्गों, बच्चों तथा महिलाओं को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का हल आज तक नहीं हो पाया है और वह जानती है कि यह समस्या बहुत गंभीर भी है। इसके समाधान के लिए उन्होंने जो प्लान तैयार किया है उस पर जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद उनके द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि जल भराव वाले क्षेत्रवासियों को इससे मुक्ति मिल सकेगी। इस अवसर पर डॉक्टर विनय गुप्ता, डॉक्टर राम शुभम सैनी, धर्मवीर सिंह मलिक, सत्येंद्र चौधरी, हैप्पी मलिक, लाला प्रदीप कुमार, मनोज गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button