देहरादून

भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली, दिनदहाड़े गोलीकांड से हिल गया हल्द्वानी

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हल्द्वानी। शहर में आज सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिनदहाड़े हुई फायरिंग की एक गंभीर घटना सामने आई। जज फार्म क्षेत्र में भाजपा से जुड़े पार्षद एवं संगठन पदाधिकारी अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मृतक की पहचान जज फार्म निवासी नितिन लोहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फायरिंग के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और मामले को हर पहलू से खंगाला जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

Related Articles

Back to top button