रुड़की

गणेशपुर में निगम की भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे कि शिकायत मिलने पर मेयर ने किया निरीक्षण

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर स्थित तालाब को कब्जाए जाने तथा अतिक्रमण करने की शिकायत पर मेयर गौरव गोयल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पूर्व पार्षद एवं भाजपा मंडल महामंत्री प्रदुमन सिंह पोसवाल तथा पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी आदि के द्वारा की गई शिकायत पर पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निगम की सरकारी जमीन को कब्जा किए जाने का एक और मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने इस भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण व कब्जे को लेकर उचित कार्रवाई निगम द्वारा किए जाने के आदेश दिए हैं। शिकायत कर्ताओं ने मेयर गौरव गोयल को बताया कि तालाब की यह भूमि लगभग सत्ताईस बीघा है और फिलहाल जो मौके पर नजर आ रही है वह आधे से भी कम है।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें विभिन्न स्थानों पर लगातार निगम की भूमि को कब्जा किए जाने तथा अवैध निर्माण किए जाने की सूचनाऐं मिल रही हैं। गणेशपुर में तालाब पर कब्जे किए जाने का यह दूसरा मामला उनके संज्ञान में आया है, इससे पूर्व भी सलेमपुर स्थित निगम की भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य गुपचुप तरीके से शुरू कर दिया गया था, जिसे निगम द्वारा रुकवा दिया गया था।उन्होंने कहा कि नगर निगम से जुड़ी संपत्ति को खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा तथा जिस भूमि पर भी अवैध कब्जा अथवा निर्माण होगा, ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अजीत सिंह, आशु ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, शिव कुमार,छोटन सिंह, अंशुल कुमार, राहुल, दीपक कुमार, शुभम चौधरी, जितेंद्र, मयंक धीमान, मिंटू मनोज धीमान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button