
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने शहरी विकास सचिव नितेश झा से मुलाकात कर हाल ही में संपन्न हुए कांवड़ मेला बजट के तहत हरिद्वार नगर निगम के दो करोड़ रूपए दिए जाने की मांग की है। मेयर किरण जैसल ने बृहष्पतिवार को राजधानी देहरादून पहुंचकर शहरी विकास सचिव से मुलाकात की और कांवड़ मेला बजट के तहत दो करोड़ रूपए दिए जाने के साथ भवन निर्माण के लिए भी धनराशि का आवंटन करने की मांग की है। मेयर ने कहा कि सभी नगर निगम को भवन निर्माण के लिए पैसे का आवंटन किया गया है। लेकिन हरिद्वार हरिद्वार नगर निगम को भवन निर्माण मद में एक पैसे का भी आवंटन सरकार ने नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए कांवड़ मेले में आए पांच करोड़ कांवड़ियों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से की गयी। जिसके लिए दो करोड़ रूपए हरिद्वार नगर निगम को दिए जाएं। मेयर ने सचिव से शहर की सफाई व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक मशीनों की खरीद के लिए भी धन का आवंटन किए जाने की मांग की। कहा कि हरिद्वार नगर निगम को आदर्श बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों की आवश्यकता है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बना जा सके। मेयर ने बताया कि शहरी विकास सचिव ने मांगों के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है।