लालढांग में हुआ नशा मुक्ति सहित औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। लालढांग मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में नशा मुक्ति एवं औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और औषधीय पौधों के महत्व को प्रोत्साहित करना है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने शिरकत की और नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशेष अतिथि पर नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचने और स्वच्छ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नीम, कपूर और हारसिंगार जैसे औषधीय वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ औषधीय पौधों के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार ने औषधीय वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण का अहम कदम बताया। इस कार्यक्रम के आयोजक गौतम सिंह (अध्यक्ष, लालढांग मेडिकल एसोसिएशन) और उपाध्यक्ष श्रेष्ठ कुमार चौहान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति अपने प्रयासों को जारी रखने का वचन दिया। कार्यक्रम में सीमा चौहान, सुरेंद्र रावत, शालिनी सुलेन्द्र सैनी आदि भी मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।