हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। सरस्वती पूजा की तैयारियों को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था की आवश्यक बैठक श्री अवधूत मंडल आश्रम हीरादास,हनुमान मंदिर, सिंहद्वार, ज्वालापुर, हरिद्वार में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में करोना महामारी के दृष्टिगत पूजा को संक्षिप्त रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के उपरांत विद्यारंभ संस्कार किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक, प्रशासनिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत भक्तों में प्रसाद भोजन वितरण किया जाएगा। अगले दिन माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत म में स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोग माता सरस्वती की आराधना वर्षों से पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते चले आ रहा है। विषम परिस्थितियों में भी पूजा के आयोजन को रोका नहीं जा सकता। हां समय के अनुसार पूजा के स्वरूप में परिवर्तन किया जा सकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ पूजा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आने वाले भक्तों से कोरोनावायरस इन का पालन करने का निवेदन किया जाएगा। सरस्वती पूजा विधि विधान से की जाएगी, परंतु पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्वरूप को छोटा किया जाएगा। उन्होंने कहा पूजा में विघ्न आने से भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसलिए पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजन किया जाएगा। सीए आशुतोष पांडे ने बताया बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए सरस्वती पूजा आवश्यक है और बच्चों में सरस्वती पूजा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निश्चित तौर पर पूजन का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यक्रम के अतिथियों की सूची तैयार की गई है,आगामी रविवार को दोपहर 2:00 बजे आश्रम में बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। बीएन राय ने कहा कि पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी सदस्यों के सुझाव और सहयोग लेकर ही पूजा के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा आपसी मतभेद को भुलाकर सभी सदस्यों को पूजा के आयोजन में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा सरस्वती पूजा के आयोजन में व्यक्तिगत स्वार्थ की बलि देकर समाज के हित के लिए सभी को बढ़-चढ़कर अपनी ओर से तन मन धन से सहयोग देकर पूजा को सफल आयोजन में भागीदारी करनी चाहिए। सरस्वती पूजा के माध्यम से समस्त पूर्वांचल समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा रहा है। यह एक सामाजिक पूजा है, जिसमें पूर्वांचल समाज के साथ स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। बैठक में कुमुद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान संतोष झा, काली प्रसाद साह, डॉ नारायण पंडित, पंडित भोगेंद्र झा, राजेश शर्मा, केएन झा, संतोष पांडे, संतोंष कुमार, प्रभात राय, दिलीप कुमार झा सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।