हरिद्वार

हरिद्वार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक की गई आयोजित

बैठक में चिकित्सा संबंधित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आम जनता की सुविधाओं को लेकर लिए गए अहम निर्णय

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें हरिद्वार जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कहा गया कि जनपद में पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर गहनता से निरीक्षण किए जाएं व जिन केंद्रों द्वारा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है उन केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए तथा उन केंद्रों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए किन केंद्रों में अधिकृत चिकित्स द्वारा अल्ट्रासाउंड का कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं बैठक में कहा गया कि मुखबिर योजना के तहत उन केंद्रों पर Decoy ऑपरेशन किए जाएं जिन केंद्रों पर भ्रूण लिंग जांच करने की आशंका हो एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में 08 नए केंद्रों के पंजीकरण हेतु प्राप्त पत्रावलियों में से 05 केंद्रों के पंजीकरण को अनुमोदित किया गया है एवं 01 केंद्र का नवीनीकरण भी किया गया बैठक में हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, आरके सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में 103 केंद्र पंजीकृत हैं जिनमें 158 मशीन पंजीकृत हैं जिनके नियमित निरीक्षण टीम द्वारा औचक निरीक्षण किए जाएंगे। समिति के सदस्य राकेश चंद्रा द्वारा कहा गया कि अल्ट्रासाउंड की दरों में एक सामान्य होना जरूरी है केंद्रों द्वारा अनुचित वसूली किए जाने की शिकायतें भी प्राप्त होती हैं। जिस हेतु आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को IMA के सदस्यों के साथ बैठक कर इन दरों में एक समानता लाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह के निर्देशों के तहत डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा उचित सफाई व्यवस्था के साथ ही हाइजीन की बात रखी गई।डॉ मनु, शिवपुरी द्वारा अपने सुझाव में कहा गया कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई पर व हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि अक्सर कई जगह सर्वेक्षण में पाया गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई नहीं पाई गई है। जिस पर ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि 15 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह से लापरवाही पाई जाती है तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि आम जनता को बेहतर सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। वहीं साफ सफाई व हाइजीन पूर्ण देना है। बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्यस्थलों के साथ ही अस्पतालों में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कहा गया कि किसी भी तरह से स्वास्थ्य केंद्रों पर लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। सभी को अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करनी चाहिए। बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, डॉ, आर के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हरिद्वार, डॉ,अशोक तोमर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ यशपाल तोमर, जिला समन्वयक, रवि संदल, विधिक सलाहकार, फिरोज अंसारी, डॉ मनु शिवपुरी समाज सेविका, दीपेश चंद्र प्रसाद, कनिका शर्मा, राकेश चंद्रा, कुलदीप बिष्ट, मयंक रौतेला, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button