लक्सर

लक्सर विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यो की बैठक आयोजित

गांव में विकास कार्य न होने से अधिकारियों पर भड़के ग्राम प्रधान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर विकासखंड में आज ब्रस्पतिवार को ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत के अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे ग्राम प्रधानो व क्षेत्र पंचायत सदस्यो सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों ने पेयजल विभाग खाद्य पूर्ति विभाग बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जमकर आड़े हाथो लिया, प्रधानों ने गांव में राशन कार्ड को लेकर सवाल उठाए कि उनके गांव में खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा विधवा महिलाओं के भी राशन कार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं।

पेयजल विभाग को लेकर प्रधानों ने कहा जो उनके गांव में सड़के तोड़कर पाइपलाइन बिछाई गई है, वह सड़के आज तक टूटी पड़ी हुई है जो पेयजल विभाग को नजर नहीं आ रही गांव में लोगों के कनेक्शन नही हो रहे। वही बाल विकास विभाग पर भी ग्राम प्रधानों ने सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ियों में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं जो बिना बिजली के पंखे के वहां गर्मी में तड़पते हैं यहां तक की एक गांव में एक हाल के अंदर चार-चार आंगनबाड़ी केंद्र चलाये जा रहे हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button