हरिद्वार

हरिद्वार जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा जहरखुरानी गिरोह का सदस्य, भेजा जेल

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार। हरिद्वार जीआरपी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहरखुरान गिरोह का एक सदस्य जीआरपी हरिद्वार पुलिस के हत्या चढ़ा है। जानकारी के मुताबिक जहरखुरान की घटना के प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज सरिता डोभाल के निर्देशन पर टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर जहरखुरान की घटना का खुलासा किया है। वहीं जानकारी के अनुसार सीतापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले विवेक कुमार ने सूचना दी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हींगजीरा में मिलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास से मोबाइल सहित कीमती सामान चोरी कर लिया था, जिस संबंध में थाना जीआरपी हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत कर जीआरपी पुलिस जांच में जुटी थी। वहीं हरिद्वार जीआरपी थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया की मुखबिर की सूचना पर एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर रंजीत कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी ग्राम मुरादपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से नशे की गोलियां और ₹900 बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश करके कारागार भेजा गया। पुलिस टीम में हरिद्वार जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, आरपीएफ हरिद्वार एएसआई सुभाष, हरिद्वार जीआरपी हे०का पृथ्वी सिह नेगी व का० महेश कुमार शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button