हरिद्वार

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में उतरा वैश्य समाज, सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल में वापस लिया जाए: पराग गुप्ता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के समर्थन में उतरे वैश्य समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उन्हें पुनः मंत्रिमंडल में लेने की मांग की। प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को पंचपुरी हरिद्वार की समस्त वैश्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में अग्रसेन चौक देवपुरा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा समाज का सम्मान बरकरार रखते हुए प्रेमचंद अग्रवाल को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल में वापस लेने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल को पुनः कैबिनेट मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में समाज को सम्मान दिए जाने की मांग की गयी है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर चंद लोगों द्वारा वैश्य समाज के लोगों को टारगेट करते हुए जो बयानबाजी की गयी। जिससे भारी दबाव के चलते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा। उसकी संपूर्ण वैश्य समाज कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता है। पराग गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में वैश्य समाज राजस्व की बहुत बड़ी धुरी है और हमेशा से सरकारों का सहयोग करता रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा खेद प्रकट करने के बावजूद उनके बयान को जिस प्रकार तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और कुछ लोगों द्वारा इस बेवजह तूल दिया गया। वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा सर्वसमाज का सहयोग किया है। लेकिन प्रदेश में पहाड़वाद और मैदानवाद का जो विवाद खड़ा किया जा रहा है। वह राज्य के लिए किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है। वैश्य समाज इसका विरोध करता है और मुख्यमंत्री को प्रेमचंद अग्रवाल को पुनः मंत्रिमंडल में लेना चाहिए। इस अवसर पर पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, सुयश अग्रवाल, प्रदीप बृजवासी, अनुज गोयल, अशोक अग्रवाल, मनोज बब्बल, पी.के बंसल, प्रदीप मेहता, संजय गुप्ता, नितिन मंगल, कपेश गोयल, विपुल गोयल, कपिल मेहता, पूर्व सभासद नरेंद्र अग्रवाल, प्रत्यय अग्रवाल. ओंकार जैन, श्रवण गुप्ता, आशीष मेहता, दिनेश, प्रदीप, योगेश आर्य, अनीष, अजय गोमल, रविन्द्र गोयल, अवनीश गोयल, गौरव मोदी, नमित, विपिन गुप्ता, सुकेश गोयल, राजीव गुप्ता, वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रवर गुप्ता, निकंुज गुप्ता, मांगेराम, आदेश गुप्ता. माणिक गोयल, राजीव गुप्ता, मोहित, रविन्द्र गोयल, आशीष गुप्ता, दीपक बंसल, इंशात मित्तल, अक्षय गोयल, शैलेश गुप्ता, निश्चल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, पल्लव मित्तल, वंदना गुप्ता, विपिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button