हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी शिव भक्तों का रिकॉर्ड तोड़ आने की संभावना हैं। भारतीय किसान मजदूर यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष राव चिश्ती आलम ने बताया आगामी 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही हैं। शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आज़ से ही टोल प्लाजा को फ़्री करने की मांग की। राव चिश्ती आलम ने किसी भी प्रदेश से आने वाले किसानों से किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाय। इस संबंध में टोल प्लाजा के एपीएम नवनीत चौधरी ने भारतीय किसान मजदूर यूनियन क्रांति की मांग मान कर आज़ से ही शिव भक्तों और किसानों के लिए टोल निशुल्क कर दिया हैं। इस मौके पर मनव्वर खान, विजय पाल, सुलतान, राजेंद्र, रामपाल, अहतशाम, प्रधान रियासत, आदिल कस्सार, मोबीन कस्सार, मौ० आशिफ, हसन आदि उपस्थित रहे।