देहरादून

महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ महादेव मंदिर में भारी संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

प्रातः काल से ही हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा नीलकंठ महादेव मंदिर: वीडियो

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हर शहर गांव में शिव मन्दिरों में हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उत्तराखण्ड के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में आज भारी संख्या में शिव भक्तों का तांता देखने को मिला। जहां प्रातः काल से ही शिव भक्तों ने स्नान कर लाइनों में लग कर हरहर बमबम के जयकारों के साथ नीलकंठ महादेव की झलक पाने को अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं।

वहीं नीलकंठ महादेव मन्दिर ट्रस्ट की ओर से शिव भक्तों की सुविधाओं हेतु व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी शिवानन्द जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु मोटर मार्ग व पैदल यात्रा करते हुए जलाभिषेक करने आते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित कर पूजा अर्चना करते हैं उनकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि आज के दिन भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाता है। वहीं इस अवसर पर रंग बिरंगे फूलों से मन्दिर को सजाया गया है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नीलकंठ महादेव मंदिर पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर के नेतृत्व में समस्त पुलिस टीम द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button