हरिद्वार
समस्याओं को लेकर आईपीएस जितेंद्र चौधरी से मिले शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के व्यापारी
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता


(नीटू कुमार) हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस अधिकारी आईपीएस अधिकारी जितेंद्र चौधरी से भेंट कर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि प्रेम नगर आश्रम, ऋषिकुल, सिंहद्वार पुल के दोनों और अवैध अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पर लोग चल नहीं पा रहे हैं। जिससे आए दिन लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। सुबह शाम घूमने जाने वाले बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मृदुल कौशिक ने कहा कि अतिक्रमण हटवाकर लोगों को राहत दी जाए। कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि कुछ भवन स्वामियों द्वारा सार्वजनिक पार्किंग स्थल को स्वयं के बैरिकेट्स लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। जिस कारण बाजारों में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है तथा बाजार में आने वाले ग्राहकों को पार्किंग नहीं करने दी जाती है। जिस कारण रोजाना विवाद होते हैं। कोषाध्यक्ष आकाश चौहान ने बताया कि आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक आदि इलाकों में शाम होते ही अवैध दुकान सड़क पर लग जाती हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा जाम छलकाए जाते हैं। जिस कारण यहां से निकलने वाले आम लोगों को बहुत दिक्कत होती है। रोजाना मारपीट और झगड़े होते रहते हैं। उपाध्यक्ष राजेश कश्यप ने बताया चौराहों पर अवैध रूप से बैटरी रिक्शा व ऑटो रिक्शा स्टैंड संचालित हो रहे हैं। जिसके चलते हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे बुरा हाल शंकर आश्रम चौक का है। जहां आदमी पैदल भी सड़क पार नहीं कर सकता है। चौक पर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के गेट के दोनों और अवैध रूप से बीड़ी सिगरेट के खोखों के कारण छात्रों को समस्याओं को सामना करना पड़ता है। आईपीएस जितेंद्र चौधरी ने व्यापारियों को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष जगजीवन राम, संजय पवार, रवि अग्रवाल, शहर मंत्री कार्तिक शर्मा, हिमांशु सैनी, उमेंद्र सिंह, नवीन कुमार, नवीन जुनेजा, आशीष त्यागी, राकेश नौटियाल आदि व्यापारी शामिल रहे।