माइंड पावर युनिवर्सिटी भीमताल उत्तराखंड द्वारा एनपीसीवीबी कौशल विकास शिक्षा परिषद को वोकेशनल व अन्य कोर्स संचालित करने हेतु प्रदान किया गया अनुमति पत्र
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) मंगलोर। माइंड पावर युनिवर्सिटी उत्तराखंड के भीमताल में स्थित है। युनिवर्सिटी के द्वारा शिक्षा व स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली एनपीसीवीबी कौशल विकास शिक्षा परिषद को वोकेशनल प्रशिक्षण पार्टनर व अन्य ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स हेतु स्टडी सेंटर के रूप में नामित किया गया है। माइंड पावर युनिवर्सटी की ओर से श्री उदय कुमार जी के द्वारा एनपीसीवीबी कौशल विकास शिक्षा परिषद के सीएमडी डॉ मौ उस्मान को अनुमति पत्र प्रदान किया गया। एनपीसीवीबी कौशल विकास शिक्षा परिषद के द्वारा पहले से ही शिक्षा व स्वरोजगार के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत ग्राम अकबरपुर ढाढेकी मंगलौर जिला हरिद्वार में भी ग्लोबल पैरामेडिकल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा है। अब ग्राम अकबरपुर ढाढेकी मे यह संस्थान खुलने से आसपास के क्षेत्र के बच्चों को भी अपने हायर एजुकेशन के लिए दूर भटकना नहीं पड़ेगा। एनपीसीवीबी कौशल विकास शिक्षा परिषद के सीएमडी डॉ मौ उस्मान द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग अपनी लड़कियों को हायर एजुकेशन के लिए दूर नहीं भेजते जिस कारण लड़कियों अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती। जिस कारण वहां की लड़कियां मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाती है। संस्थान के सीएमडी द्वारा बताया गया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लड़के व लड़कियों को हायर एजुकेशन तक की शिक्षा उपलब्ध कराकर मुख्य धारा से जोडना है।