रुड़की

कार्तिक मास की पूर्णिमा को देवताओं की होती है दीपावली: पंडित दीपक भारद्वाज

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। श्री आदिशक्ति गायत्री मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक देव जी का अवतरण दिवस बड़े ही धूमधाम और धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंडित दीपक भारद्वाज ने बताया कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को देवताओं की दीपावली होती है, इस दिन सभी देवगण काशी में पधारते हैं और काशी को बड़े भव्य रूप में सजाया जाता है। आज ही के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था, इसीलिए भगवान शिव को त्रिपुरारी भी कहा जाता है।आज ही के दिन सिखों के आदि गुरु और महान संत गुरु नानक जी का भी अवतरण हुआ था और आज गंगा स्नान और दीपदान की विशेष परंपरा है, इसीलिए 11,000 देसी घी के दीपकों के माध्यम से आज यह पुनीत पर्व बड़े ही परंपरागत ढंग से प्रतिवर्ष की भांति मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर रुड़की के मेयर गौरव गोयल, भाजपा नेता महेंद्र काला आदि गणमान्य लोगों दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सतीश कुमार वैश्य, प्रदोष सिंघल, धर्मपाल त्यागी, राजेश कुमार, विनायक भारद्वाज, अरूण शर्मा, नमन शर्मा, सागर रस्तोगी, मुनीष चौहान, सहसपाल, लटूरी सिंह, मीनू सिंघल, अंजना वैश्य, अंजना बिष्ट, अनु सिंह, प्रवीण यादव किरण अग्रवाल, संजना, उमा बिष्ट, बीनू चौधरी, प्रभा गुप्ता, रजनीश गुप्ता व शीतल कालरा एडवोकेट आदि की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button