हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार लक्सर मार्ग पर मिस्सरपुर गाँव की सोमवार साप्ताहिक पैठ बाजार अब जानलेवा खतरे का संकेत देने लगी है। माना कि यह साप्ताहिक पैठ बाजार वर्षो से लगता आ रहा है, मगर पिछले कुछ वर्षो से इस मार्ग से शाम के समय जैसे यातायात बढ़ा है उसे देखते हुए अब समय आ गया है कि इस पैठ बाजार को दशहरा मेले स्थल पर स्थानतरण किया जाए। इस विषय मे ग्राम पंचायत मिस्सरपुर की ओर से कहना है कि जल्द ही पीठ बाजार को अन्य स्थान पर स्थानतरण किया जायेगा। जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत मिस्सरपुर को चाहिए कि किसी बड़ी दुर्घटना घटित होने से पूर्व समय रहते तत्काल इसे स्थानतरण किया जाए। मिस्सरपुर से लेकर जियापोता गाँव तक मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण किसी को बचाने के या अन्य कारण से अक्सर यहाँ सड़क दुर्घटनाए होती रहती है। इस बात को देखते हुए विलम्ब करना समझदारी नही है। सोमवार को इस पैठ बाजार के कारण यातायात बाधित होने के कारण एम्बुलेंस को निकलने मे भी समस्या देखने को मिली। जगजीतपुर पुलिस चौकी से चेतक के आने पर कुछ देर के लिए ही सब्जी, फल की दुकान वाले इधर उधर हो जाते है उनके जाने के बाद सब्जी फल बेचने वाले मुख्य मार्ग की सफेद लाइन से लगाकर दुकान लगाते है। जिसके कारण यातायात प्रभावित देखा जाता है। जिसके लिए जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत को यह मामला गम्भीरता से लेना होगा।