
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के दाबकी कलां निवासी राकेश कुमार के गुम हुए चेक का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार उनका बैंक चेक 15 सितंबर को खो गया था, जिसकी रिपोर्ट उसी दिन कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। राकेश को 18 नवंबर को बैंक से पता चला कि उसी चेक को रूपेंद्र नामक व्यक्ति ने अपने खाते में 15 लाख जमा कराने के लिए प्रस्तुत किया, जो चेक पहले ही कैंसिल किया जा चुका था। बैंक ने चेक बाउंस होने की सूचना दी। पीड़ित का आरोप है कि रूपेंद्र ने चोरी किए गए चेक का गलत इस्तेमाल कर रकम हड़पने का प्रयास किया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की भी कोशिश कर रहा है राकेश ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।











