मूक बधिर साथियों ने संदीप अरोड़ा का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से किया स्वागत
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी संदीप अरोड़ा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) के एग्जीक्यूटिव काउंसिल में सदस्य नियुक्त होने पर संगठन के डेढ़ दर्जन मूक बधिर पदाधिकारियों और साथियों ने उनके निजी होटल में पहुंचकर उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले एक छोटे मूक बधिर बच्चे सौरभ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और खुशी जताई। मूक बधिर देव शर्मा और विवेक केशवानी ने कहा कि संदीप अरोड़ा का आईएसएलआरटीसी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में चयन होना हम सभी मूक बधिर समाज के लिए गर्व का विषय है। ओम बंसल और सरदार मोंटू ने कहा कि संदीप अरोड़ा के आईएसएलआरटीसी में चयन से हरिद्वार और उत्तराखंड के बधिर समाज में खुशी की लहर है। लेकिन उनका ऐसे पदों पर चयन बहुत पहले हो जाना चाहिए था। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि आईएसएलआरटीसी के लिए वह भी मूक बधिरों के हित में एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य संदीप अरोड़ा के साथ मिलकर कार्य करेगी। मूक बधिरजनो की हरसंभव मदद की जाएगी। नवनियुक्त कार्यकारिणी परिषद के सदस्य संदीप अरोड़ा ने कहा कि सभी मूक बधिर साथियों का बड़ा प्यार, साथ और अपनत्व मिला। साथियों ने काफी हौसला बढ़ाया, अब वह तेजी से कार्य कर मूक बधिर की समस्याओं को आगामी बैठक में केंद्र सरकार के सामने रखेंगे और उनके निराकरण का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी मूक बधिर से सुझाव आमंत्रित किया।स्वागत करने वालों में अभय सिंह, शैलेश, रजतकुमार, सुरेंद्र शर्मा, राजकुमार, इंदु, सौरभ, अनिल रावत व अन्य मूक बधिर शामिल रहे।