विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, अधिकारियों व व्यापारियों की संयुक्त बैठक में लक्सर की विभिन्न समस्याओं पर हुआ मंथन
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। नगर पालिका परिषद सभागार में नगर की समस्याओं एवं जनहित के मुद्दों को लेकर हुई बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। नगर पालिका परिषद सभागार में हुई इस बैठक में लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद में कहा कि शुगर मिल का पेराई सत्र आरंभ होने पर हरिद्वार रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है, जिससे आवाजाही में लोगों को कठिनाइयों का सामना तो करना पड़ता ही है, वहीं इससे व्यापारियों के व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिसके चलते व्यापारियों को अपना व्यापार करने में काफी हानि उठानी पड़ती है। उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने इस संबंध में आरबी नारायण शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तथा सड़क पर खड़े वाहनों को नियंत्रित करने हेतु परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया। व्यापारियों ने भी बैठक में अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा तथा हरिद्वार रोड एवं नगर के अन्य स्थानों पर ढेली-रेडी लगा जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है उसे हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए, वहीं व्यापारियों द्वारा में बाजार में बने नाले का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेने की बात कही। इस अवसर पर लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, सहायक परिवहन अधिकारी रुड़की कुलवंत सिंह चौहान, हरीश गैरोला पुलिस उप निरीक्षक, रतेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र,जावेद अहमद, रियाजुल हक, रजनीश कुमार, नफीस अहमद, चौधरी आदेश कुमार, मनोहर लाल, प्रेमचंद, इस्तखार अली, अजय नारायण खाती, मोहम्मद गुलशनव्वर, सचिन कश्यप, अकबर शेख, दीपक कुमार, दीपंकर पांडे, सुरेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह आशिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।