हरिद्वार

10वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक मदन कौशिक ने किया सम्मानित

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। एजुकेशन प्वांइट शिवलोक कॉलोनी के संचालक राजेन्द्र सिंह रावत व दिपक नेगी की ओर से कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में दसवी के मेधावी छात्र दिपाशु पंवार शिवडेल स्कूल, जिन्होंने 99.4% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया। तो वहीं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर अभिनव भटनागर (97.2%) डीपीएस स्कूल, सौम्य यादव (95.6%) सेंट मेरी स्कूल, अभिनव बहुखण्डी (95.27%) एमसीएस, मुदित (94%) डीपीएस स्कूल, अर्थव टडन (93%) डीएवी स्कूल, सिद्धी (92.6%) एएचपी स्कूल सहित आयुष, अभिषेक, अंकन, सौर्य आदि को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं, और उन्हें ज्यादा मेहनत करनी चाहिए क्योंकि अब प्रतिस्पर्धा का समय है और ऐसे में ज्यादा परिश्रम की जरूरत होती है। तो वहीं अन्य छात्रों को भी उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि वे चिंता न करें बल्कि मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी और अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे। वहीं इस मौके पर शिक्षा मंदिर तरूण हिमालय के प्रधानाचार्य राकेश ममगाई, रसायनम इंस्टिट्यूट के संचालक वैभव त्रिवेंदरी व राजेन्द्र चौहान उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम संयोजक शिवलोक कॉलोनी वार्ड न० 16 की पार्षद निशा नौडियाल रही।

Related Articles

Back to top button