लक्सर तहसील में पब्लिक शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक उमेश कुमार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा पब्लिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने खुद विधायक उमेश कुमार लक्सर तहसील में पहुंचे, जहां उन्होंने पब्लिक शौचालय के चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा लिया। वही क्षेत्र में बाढ़ की मार झेल रहे किसानों की समस्याओं को लेकर भी उन्होंने तहसील के अधिवक्ताओं के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि ऐसा कोई आयोग नहीं है जो किसी भी समाज के हिस्से के लिए गठित ना किया गया हो, तो फिर किसान आयोग का गठन क्यों नहीं किया गया, अगर किसान के साथ कोई समस्या घट जाती है, तो उसकी समस्या का निस्तारण कहां होगा किसान सिर्फ तहसीलों के चक्कर ही काटेगा जहां पर भी उन्हें सम्मान नहीं मिलता। उन्होंने कहा की किसानों की कोई भी समस्या हो उसका समाधान किसान आयोग से होना चाहिए, जिसके लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज आयोग के अध्यक्ष होने चाहिए तो वही आई एस उसके सदस्य, जो किसानों के कामों पर निगरानी रखते हुए उनका निस्तारण करें।