हरिद्वार

उत्तराखंड में बड़ी कोरोना की रफ्तार, हरिद्वार में भी बढ़ा कोरोना का ग्राफ

नीटू कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और उत्तराखंड में कोरोनावायरस का बढ़ता आंकड़ा देख उत्तराखंड सरकार में भी हड़कंप सा मचा हुआ है, उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ़्यू का भी समय बढ़ा दिया है कल के आदेश के बाद अब रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय कर दिया है। आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 630 नए मामले सामने आए है, जबकि आज 3 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक आज जहां 128 मरीजों ने कोरोना को मात दी, वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1425 तक पहुँच गयी है। वहीं अगर बात करे जिलेवार कोरोना मरीजों की, तो पिछले 24 घंटे के दौरान बागेश्वर मेे 01, चमोली में 05,चमपावत मेे 18, देहरादून में 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल मेे 85, पौड़ी मेे 72,पितौरागढ़ और टिहरी मेे 4-4, यूएस नगर में 35 और उत्तरकाशी में 11 मरीज पाए गए।

Related Articles

Back to top button