रुड़की

पुलिस और जनता के बीच पत्रकार एक सेतु का काम करते हैं: एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह आज के हालात के मुताबिक अपनी लेखनी को ईमानदारी और अनुशासन के साथ आगे बढ़ाने तथा देश में खास तौर से प्रदेश में बढ़ रहे नशे के खिलाफ जो अभियान हमारे मुख्यमंत्री ने चलाया है, उसमें सहयोग भी करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल से उनके कार्यालय में लोकप्रिय राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र व HKG न्यूज़ पोर्टल “हरिद्वार की गूंज” के रुड़की प्रभारी इमरान देशभक्त और सपना चौहान ने उनको जनपद आने पर बधाई दी तथा पीरान कलियर और उर्स में पुलिस की बेहतरीन व्यवस्था के लिए तमाम पुलिस कर्मियों सहित जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि कलियर का मेला एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि उन्होंने तभी अपना चार्ज संभाला था, लेकिन जनता का प्रशासन को मिले सहयोग से उर्स सफल रहा, और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने पीरान कलियर, हरिद्वार तथा रुडकी के क्षेत्र में नशे के खिलाफ जनता से सहयोग की अपील की तथा समय-समय पर इसके खिलाफ ग्रामीण स्तर पर भी कार्यक्रम चलाए जाने की अपेक्षा की, जिसमें पत्रकारों और समाजसेवियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमारे समाज का आईना होते हैं, इसलिए यदि पुलिस की कार्यशैली में कोई सुधार की गुंजाइश नजर आए तो उसे पर समय-समय पर हमें अवगत करते रहें हम उसका स्वागत करेंगे। उनके जनपद आगमन पर बधाई और गुलदस्ता पेश करके उनका अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Back to top button